जमीनी विवाद में हुए मारपीट में वृद्ध महिला की मौत।
दरभंगा: बिरौल थाना क्षेत्र के सोनबेहट गांव में बुधवार को जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गुरुवार को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा। मृतका की पहचान स्व. गांगो साह की पत्नी जमुना देवी (75) के रूप में की गई है।

मृतका के पुत्र राधे साह ने डीएमसीएच पोस्टमार्टम हाउस परिसर में बताया कि वह ठेला चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है। उसके परिवार को नागेंद्र सिंह और रामजी सिंह ने गुजारा करने के लिए थोड़ी जमीन दी थी। कुछ दबंग उसे अपनी जमीन बताते हुए उसे खाली करने के लिए लगातार दबाव बना रहे थे।

बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे वे अपने गुर्गों के साथ पांच बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचे थे। राधे साह ने बताया कि वहां पहुंचकर वे उन्हें मारपीट कर जबरन जमीन से बेदखल करने का प्रयास कर रहे थे। मुझे पिटते देख मेरी मां मुझे बचाने का प्रयास कर रहीं थीं। इससे आक्रोशित होकर उनलोगों ने उनके साथ धक्का मुक्की की। इस दौरान धक्का दिए जाने से मेरी मां जमीन पर गिर पड़ी। जमीन से जोर से सर टकराने से वे बेहोश हो गईं। थोड़ी देर बाद उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना गांव के चौकीदार ने थाने को दी। इसके बाद पुलिस वहां पहुंची।

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।
दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…