लोक अदालत को लेकर जिला जज ने की न्यायिक मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक।
दरभंगा: आगामी 08 मार्च 2025 को आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार तिवारी ने दरभंगा सदर न्यायालय के सभी न्यायिक मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक किया। उन्होंने न्यायिक पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी न्यायालयों द्वारा सुलहयोग्य मुकदमों का चयन कर पक्षकारों के नाम नोटिस जारी करें।

बहुत से पक्षकार अपने मुकदमे में समझौते का प्रयास करेंगे। शमनीय मामलों के पक्षकारों को न्यायालय की ओर से जब सुलह समझौते के लिए प्रेरित किया जाएगा तो वे अवश्य हीं अपने मुकदमे का निपटारा राष्ट्रीय लोक अदालत में कराने को तैयार होंगे।

उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य से सभी न्यायालयों में प्रि काउंसलिंग की व्यवस्था की गई है,ताकि पक्षकारों को लोक अदालत के फायदों से अवगत कराते हुए आपस में समझौता कराने का प्रयास किया जा सके।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजन देव ने कहा कि लोक अदालत में निष्पादन का लक्ष्य निर्धारित कर उसके अनुसार कार्य किया जाए ताकि अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन हो सके।

बैठक में सीजेएम मो.जुनैद आलम,एसीजेएम वन करुणानिधि प्रसाद आर्या,एसीजेएम छःअभिषेक आनंद, एसीजेएम सप्तम चन्द्र बोस कुमार सिंह,एसडीजेएम तान्वी तेजस्विता,सिविल जज जूनियर डिविजन कुमारी कनिका यादव व मोहिनी कुमारी,प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट प्रिया कुमारी, राघव एवं रानी चौधरी मौजूद थे।
गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।
दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…