Home Featured लोक अदालत को लेकर जिला जज ने की न्यायिक मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक।
February 13, 2025

लोक अदालत को लेकर जिला जज ने की न्यायिक मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक।

दरभंगा: आगामी 08 मार्च 2025 को आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार  विनोद कुमार तिवारी ने दरभंगा सदर न्यायालय के सभी न्यायिक मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक किया। उन्होंने न्यायिक पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी न्यायालयों द्वारा सुलहयोग्य मुकदमों का चयन कर पक्षकारों के नाम नोटिस जारी करें।

Advertisement

बहुत से पक्षकार अपने मुकदमे में समझौते का प्रयास करेंगे। शमनीय मामलों के पक्षकारों को न्यायालय की ओर से जब सुलह समझौते के लिए प्रेरित किया जाएगा तो वे अवश्य हीं अपने मुकदमे का निपटारा राष्ट्रीय लोक अदालत में कराने को तैयार होंगे।

Advertisement

उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य से सभी न्यायालयों में प्रि काउंसलिंग की व्यवस्था की गई है,ताकि पक्षकारों को लोक अदालत के फायदों से अवगत कराते हुए आपस में समझौता कराने का प्रयास किया जा सके।

Advertisement

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव  रंजन देव ने कहा कि लोक अदालत में निष्पादन का लक्ष्य निर्धारित कर उसके अनुसार कार्य किया जाए ताकि अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन हो सके।

Advertisement

बैठक में सीजेएम मो.जुनैद आलम,एसीजेएम वन करुणानिधि प्रसाद आर्या,एसीजेएम छःअभिषेक आनंद, एसीजेएम सप्तम चन्द्र बोस कुमार सिंह,एसडीजेएम तान्वी तेजस्विता,सिविल जज जूनियर डिविजन कुमारी कनिका यादव व मोहिनी कुमारी,प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट प्रिया कुमारी, राघव एवं रानी चौधरी मौजूद थे।

Share

Check Also

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।

दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…