दरभंगा में 48 घंटे के अंदर मासूम बच्चियों से दुष्कर्म का दूसरा मामला आया सामने, आरोपी गिरफ्तार।
दरभंगा: इन दिनों दरभंगा को पता नहीं किसकी नजर लग गयी है। जिले में 48 घण्टे के अंदर मासूम बच्चियों से दुष्कर्म का दूसरा मामला सामने आया है। एकतरफ जहां मंगलवार को 6 वर्षीय मासूम के साथ हैवानियत की घटना सामने आई थी, वहीं 48 घन्टे के अंदर गुरुवार की शाम तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का दूसरा मामला सामने आ गया है। हालांकि दोनों मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ताजा मामला केवटी थानाक्षेत्र का सामने आया है। बच्ची की हालत गंभीर है। उसे डीएमसीएच के गायनिक विभाग के आईसीयू में एडमिट कराया गया है।
घटना गुरुवार की देर शाम की बतायी जाती है। बताया जाता है कि आरोपी ने मासूम को उसके घर के बाहर से उठाया था। बच्ची के साथ खेलने का बहाना करके गोद में उठाकर ले गया और घर से थोड़ी दूर ले जाकर वारदात को अंजाम दिया, जिसके बाद वह फरार हो गया था।

हालांकि, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पैंतीस साल के आरोपी सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। वारदात की जानकारी के बाद गांव में तनाव का माहौल है।
बच्ची के परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। इसके बाद एक टीम अस्पताल पहुंची। दूसरी टीम ने आरोपी के घर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को तत्काल गांव के लोगों ने पकड़ लिया था और पुलिस के आने के बाद उसे सौंप दिया। शुक्रवार सुबह से पीड़ित परिवार के गांव के लोगों में आक्रोश है। लोगों ने आरोपी को सख्त सजा देने की मांग की है।

आरोपी सुनील कुमार के बारे में बताया जा रहा है कि वो जाले थाना क्षेत्र का रहने वाला है। बच्ची के गांव में आरोपी की बहन का ससुराल है। आरोपी करीब पंद्रह दिन पहले अपनी बहन के ससुराल आया था और यहां रह रहा था। बताया जा रहा है कि पीड़ित और आरोपी दोनों का परिवार पेशे से मजदूर हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने तत्काल सिटी एसपी अशोक कुमार चौधरी समेत पुलिस टीम को मौके पर भेजा। गांव में एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है।
इससे पहले मंगलवार की रात जिले के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के एक गांव में छह साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आया था। वारदात को पैंतालिस साल के अधेड़ ने अंजाम दिया था। घटना के बाद बच्ची को गंभीर हालत में डीएमसी के आईसीयू में एडमिट कराया गया था।

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।
दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…