पुलिस की छापेमारी में भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ बाइक बरामद।
दरभंगा: बहेड़ी थाना क्षेत्र के कोरिगामा गांव में गुरुवार की देर रात को एसआई अंकिता कुमारी के नेतृत्व में स्थानीय थाना की पुलिस ने शराब बरामदगी को लेकर छापेमारी किया। ग्रामीण सुमित कुमार सिंह तथा विक्रम कुमार सिंह के मुर्गी फार्म के पास अवैध विदेशी शराब का खेप उतार कर ठिकाने लगाने की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस के वहां पहुंचने पर भनक पा कर उक्त दोनों शराब तस्कर बाइक पर बोरा में लदी हुई विदेशी शराब को छोड़कर फरार हो गया।

चौकीदार के द्वारा भागने वाले दोनों व्यक्ति की पहचान कोरिगामा गांव निवासी विक्रम कुमार सिंह तथा सुमित कुमार सिंह के रूप में की गई। बाइक पर लदे बोरा की तलाशी लेने पर उसमें रखे गए दो कार्टन में कुल 48 बोतल 18 लीटर विदेशी शराब पाया गया। कुछ दूर आगे बढ़ने पर कोरिगामा गांव के मुकुंद सिंह के पशु शेड का तलाशी लिया गया। जहां प्लास्टिक के सात बोरा में छुपा कर रखा गया विदेशी शराब बरामद किया गया।

सभी बोरा में दो-दो कार्टून विदेशी शराब रखा गया था। छह कार्टन में एक ब्रांड के 48 बोतल में कुल 288 बोतल में मात्रा 51.840 लीटर विदेशी शराब था। वहीं, एक कार्टन में 24 बोतल में एक ब्रांड के कुल नौ लीटर विदेशी शराब रखा गया था। वहीं, पांच कार्टन में सभी में 12 बोतल एवं एक कार्टून में पांच बोतल कुल 65 बोतल में 48.750 लीटर एक अलग ब्रांड के विदेशी शराब रखा गया था।

फिर एक अलग ब्रांड व पैकिंग में तीन कार्टन प्रत्येक में 48 पैकेट कुल 144 पैकेट में 25.920 लीटर विदेशी शराब रखा गया था। इस तरह दोनों जगह से कुल 153.5 लीटर विदेशी शराब व एक बाइक बरामद की गयी। इस संबंध में थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।
दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…