दरभंगा में दिनदहाड़े अपराधियों ने युवक को मारी गोली।
दरभंगा: मिथिला की हृदय स्थली माने जाने वाला दरभंगा इन दिनों अपराधी की हृदय स्थली बन गई है। आए दिन दुष्कर्म, हत्या, गोली बारी से दरभंगा शहर से लेकर सुदूर देहात तक सहमा हुआ है। ताजा मामला शनिवार की दोपहर सदर थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां गोली लगे घायल युवक को डीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है।

घायल युवक की पहचान सिमरी थाना क्षेत्र के रसलपुर निवासी ब्रह्मदेव यादव के पुत्र अमरनाथ उर्फ अमर यादव के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पीड़ित युवक ने बताया कि बसैला मोड़ स्थित अपने दुकान से काकघाटी होकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान सदर थाना क्षेत्र काकघाटी गांव के गाछी में करीब आधे दर्जन की संख्या में युवकों ने उनको घेर कर मारपीट शुरू कर दिया एवं मोबाईल और बाइक भी छीन लिया। घायल ने कहा कि इसके बाद वे जान बचाकर एक दुकान में भागे जहां पहुंच बदमाशों ने उनके बाएं पैर में गोली मार दिया। वहीं घटना का कोई भी कारण घायल युवक द्वारा नहीं बताया गया है।

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।
दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…