Home Featured एक बार फिर शुरू हुआ जगदम्बा हॉल्ट पर ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर सत्याग्रह।
February 15, 2025

एक बार फिर शुरू हुआ जगदम्बा हॉल्ट पर ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर सत्याग्रह।

दरभंगा: जगदम्बा नवादा हॉल्ट पर गाड़ियों के ठहराव की मांग को लेकर संघर्ष समिति के नेतृत्व में शनिवार को से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आमरण सत्याग्रह शुरू किया गया है।

Advertisement

सत्याग्रह का नेतृत्व कर रहे संघर्ष समिति के सचिव रामकुमार झा बबलू ने कहा कि रेलवे प्रशासन ने 12 नवंबर 2024 को लिखित रूप से 22 नवंबर 2024 से हॉल्ट पर गाड़ियों के ठहराव की घोषणा की थी, जिसके बाद तत्काल सत्याग्रह स्थगित किया गया था। लेकिन अब तक ठहराव शुरू नहीं होने से आमजन खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं और आंदोलन के लिए मजबूर हो गए हैं।

Advertisement

सत्याग्रह के पूर्व सूचना देने के बावजूद रेलवे प्रशासन का कोई अधिकारी अब तक नहीं पहुंचा है, जबकि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आरपीएफ और जीआरपी के जवान तैनात हैं। सत्याग्रहियों ने रेलवे प्रशासन से अपने लिखित वादे का पालन करने की मांग की है और चेतावनी दी है कि जनता के संयम की परीक्षा लेना अब असहनीय होता जा रहा है।

Advertisement

अनशन पर बैठे सुखल पासवान की तबीयत बिगड़ने की सूचना से सत्याग्रहियों में आक्रोश बढ़ गया है। आंदोलनकारी चेतावनी दे रहे हैं कि यदि रेलवे प्रशासन ने शीघ्र ही सकारात्मक निर्णय नहीं लिया, तो आंदोलन उग्र रूप ले सकता है।

Advertisement

आमरण सत्याग्रह में रमौली के मुखिया अनिरुद्ध कामती, पंचायत समिति सदस्य राघव झा मंगनू, नवादा के सरपंच रमाकांत यादव, पूर्व उप मुखिया नरेश झा, राधेश्याम झा, गणेशी शर्मा, ममता देवी, रामलाल यादव सहित दर्जनों लोग प्रदर्शन में प्रमुख हिस्सा हैं।

Share

Check Also

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।

दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…