नया स्कॉर्पियो लेकर चलाना सीख रहे बुजुर्ग ने दो लोगों को रौंदा, एक की मौत।
दरभंगा: शनिवार सुबह करीब सात बजे के आसपास बेकाबू स्कॉर्पियो ने दो लोगों को रौंद दिया। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है। उसका शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे की खबर मिलने के बाद स्कॉर्पियो मालिक के भाई की सदमा लगने से मौत हो गई। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। घटना के बाद से लोगों में काफी आक्रोश है।

जानकारी के अनुसार यह हादसा कोतवाली ताना क्षेत्र के भटियारीसराय में हुआ। स्थानीय निवासी अमरनाथ भंडारी नई स्कॉर्पियो खरीदकर उसे चलाना सीख रहा था। दोनार से नाका नंबर पांच वाली सड़क पर नियंत्रण खो देने के बाद स्कॉर्पियो ने दो लोगों को रौंदते हुए बिजली के पोल को टक्कर मार दी। सड़क से गुजर रहे दो लोग उसकी चपेट में आ गए।

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।
दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…