कैंडल मार्च निकालकर ग्रामीणों ने पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि।
दरभंगा: पुलवामा हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए राजा खरवार पंचायत में कैंडल मार्च निकाला गया। आयोजन युवा शक्ति संगठन ने किया। बीते रात करीब आठ बजे राजा खरवार से शुरू हुआ मार्च देवना कमला बांध तक पहुंचा।

इसमें सैकड़ों युवा और बुजुर्ग शामिल हुए। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद दो मिनट का मौन रखकर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के सचिव विक्रम कुमार ने की।

कोषाध्यक्ष श्रवण कुमार, मॉनिटरिंग हेड अमित कुमार, जयानंद, कुमार विकास कुमार, बैजू कुमार, मुकेश कुमार, शिव शंकर कुमार, रंजन कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण और युवा मौजूद रहे।

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।
दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…