मिथिलावादी पार्टी की पचास दिवसीय पदयात्रा कुशेश्वरस्थान से शुरू।
दरभंगा: पचास दिवसीय पदयात्रा के तहत मिथिलावादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कुशेश्वरस्थान प्रखंड के विभिन्न गांवों की यात्रा की। किशन कुमार झा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रखंड के असमा, पाड़ो, हिरणी, बड़गांव, हरौली, सतीघाट, मसानखोन, बेरचौक, हरिनगर, औराही, भदहर सहित कई गांवों की पदयात्रा कर लोगों से सम्पर्क स्थापित किया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज ने कहा कि विभिन्न गांवों में जनसमस्याओं का अंबार लगा है, परंतु यहां प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधियों को कोई फर्क नहीं पड़ता है। मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल चौधरी, सोनू सिंह, ऋषिकेश कुमार, धीरज राज, विशाल झा, संकेत कुमार, सोनू मंडल, नीतीश मंडल, किसन कुमार झा, नंदलाल झा, सुंदर कुमार आदि मौजूद थे।
गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।
दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…