विशाल झा हत्याकांड के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।
दरभंगा: पतोर थाना क्षेत्र के रामभद्रपुर निवासी गुणानंद झा के पुत्र विशाल कुमार झा की तीन बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसी संदर्भ में पतोर थाना काण्ड संख्या 143/22 , दिनांक- 10.08.22 , धारा 302/120 (B) & 27 आर्म्स एक्ट दर्ज की गई थी।

इसमें थाना क्षेत्र के खैरा गांव निवासी चंद्र नारायण सिंह उर्फ कामता प्रसाद सिंह के पुत्र खगेंद्र नारायण सिंह उर्फ सोनू सिंह जो करीब 2.5 वर्षों से फरार चल रहे था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु DIU टीम एवं थाना के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी। पुलिस दबिश के कारण उक्त अभियुक्त के द्वारा बीते बुधवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण किया गया।

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।
दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…