Home Featured तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में आने से युवक को गवाना पड़ा दोनों पांव।
February 22, 2025

तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में आने से युवक को गवाना पड़ा दोनों पांव।

दरभंगा: विशनपुर थाना क्षेत्र विशनपुर- बिठौली सड़क पर शुक्रवार की देर शाम गौरेला गांव में तेज रफ्तार ट्रक ने एक युवक को रौंद दिया। ट्रक की चपेट में आने से उनका पांव कट गया। दुर्घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया। आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। युवक की पहचान विष्णुदेव सदा के रूप में की गई हैं।

Advertisement

उनकी पत्नी संजना देवी ने बताया कि उनके पति सड़क किनारे खड़े थे। इसी दौरान बिठौली की ओर से आ रहे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। उन्होंने बताया कि उनके दो छोटे- छोटे बच्चे हैं। पूरा परिवार सदमे में है।

Advertisement
Share

Check Also

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।

दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…