Home Featured वाणेश्वरी भगवती स्थान से लाखों के जेवरात सहित नगद की चोरी।
February 21, 2025

वाणेश्वरी भगवती स्थान से लाखों के जेवरात सहित नगद की चोरी।

देखिए वीडियो भी  

दरभंगा: दरभंगा में चोरों ने एकबार फिर मंदिर को निशाना बनाया है और लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। मिथिला के प्राचीन सिद्धपीठों में शामिल मनीगाछी के भंडारिसम स्थित वाणेश्वरी भगवती स्थान में बीती रात चोरों ने मंदिर के साथ ही स्टोर रूम का ताला तोड़कर सोने-चांदी के गहने, नगद रुपये और भारी मात्रा में पीतल के सामान चुरा लिए। चोरी किए गए सामानों की कुल कीमत लगभग 10 लाख रुपए है।

Advertisement

मंदिर के पुजारी के अनुसार, अहले सुबह पूजा केलिए पहुंचने पर मंदिर के गेट एवं कमरों का ताला टूटा पाया गया। मंदिर से चार चांदी के मुकुट एवं एक सोने के मुकुट सहित अन्य आभूषणों की चोरी हुई है। चोरों ने पूजा सामग्री के साथ 50 हजार से अधिक नगद भी चोरी कर लिए है।

Advertisement

मंदिर के पुजारी ने स्थानीय मनीगाछी थाना को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना की पुलिस टीम दलबल के साथ पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गयी। इस घटना से श्रद्धालुओं में नाराजगी है।

Advertisement
Share

Check Also

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।

दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…