Home Featured दरभंगा में खुला बिहार का पहला प्रेस क्लब, मंत्री ने किया उद्घाटन।
February 21, 2025

दरभंगा में खुला बिहार का पहला प्रेस क्लब, मंत्री ने किया उद्घाटन।

दरभंगा: आख़िरकार लंबे संघर्ष के बाद प्रेस क्लब की शुरुआत दरभंगा में हो गयी। सूचना व जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी ने शुक्रवार को स्थानीय परिसदन के पास बने प्रेस क्लब, दरभंगा का शुभारंभ किया। मंत्री ने कहा कि आज हम बहुत खुश हैं कि जहां मेरा जन्मभूमि और कर्मभूमि है वहां से हम प्रेस भवन का शुभारंभ कर रहे हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि सभी पत्रकार बंधु सरकार की सभी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाते हैं व जनता की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाते हैं। सरकार का उद्देश्य है कि पायदान के अंतिम छोर पर बैठे लोगों को लाभ मिले। सभी पत्रकार बंधु एक साथ होकर काम करें। उन्होंने डीएम व एसएसपी के कार्य की प्रशंसा की। कहा कि डीएम राजीव रौशन की कार्यशाली बहुत अच्छी है। जनता की समस्या सुनते हैं एवं उनका समाधान भी करते हैं। उन्होंने कहा कि वे बिहार के सभी जिलों प्रेस क्लब का उद्घाटन करेंगे।

Advertisement

मंत्री ने प्रेस क्लब के सभी कमरों का निरीक्षण किया। एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने कहा कि प्रेस की भूमिका समाज में अहम होती है। डीएम ने कहा कि दरभंगा की पत्रकारिता अपने आप में एक उदाहरण के स्वरूप है। यहां सभी लोग सिर्फ पत्रकार की भूमिका में नहीं होते हैं, बल्कि एक ओर हाथ में मोबाइल, कलम व कैमरा होता है और दूसरी ओर संवेदना होती है। उन्होंने कहा कि पत्रकार की निकली हुई कलम की स्याही गलत दिशा में नहीं चल जाए, यह पत्रकार बंधुओं को देखने की बात है। प्रेस क्लब से एक संदेश निकलकर पूरे बिहार में जाए और लोग सीखने के लिए, देखने के लिए आएं तब वो एक दिन होगा कि हम लोग फख्रा महसूस करेंगे। कार्यक्रम का संचालन वरीय पत्रकार नवीन कुमार सिन्हा ने किया।

Advertisement
Share

Check Also

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।

दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…