Home Featured स्कूल में बच्चों के शरीर पर अचानक उभरे चकते, मची अफरा-तफरी।
February 22, 2025

स्कूल में बच्चों के शरीर पर अचानक उभरे चकते, मची अफरा-तफरी।

दरभंगा: बेनीपुर नगर परिषद के वार्ड नंबर 9 स्थित मवि बसुहाम में शनिवार को अफरा-तफरी मच गई। कक्षा 6 के कई बच्चों के शरीर पर चक्कते उभर आए। खुजली से बच्चे परेशान हो गए। शिक्षकों ने तुरंत बहेड़ा पीएचसी को सूचना दी। डॉ. अनिकेत कुमार के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम स्कूल पहुंची। पीड़ित बच्चों का इलाज किया। दवा दी। डॉक्टरों ने तत्काल स्कूल में छुट्टी देने की सलाह दी।

Advertisement

डॉक्टर ने बताया कि कक्षा 6 के 25 से 30 बच्चे इस संक्रमण की चपेट में आ गए। गंदगी के कारण इन्फेक्शन फैला। शिक्षकों को साफ-सफाई पर ध्यान देने और बच्चों को नियमित स्नान कर स्कूल भेजने की हिदायत दी गई। डॉक्टरों की सलाह पर शनिवार को स्कूल में छुट्टी कर दी गई। वार्ड पार्षद मधु देवी ने कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर स्कूल में ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव की मांग की। स्कूल के सामने स्थित तालाब में भी सफाई कराने को कहा।

Advertisement
Share

Check Also

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।

दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…