उद्यान प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।
दरभंगा: कृषि कार्यालय, बहादुरपुर परिसर में प्रमंडलीय उद्यान प्रदर्शनी/प्रतियोगिता और किसान मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने किया। इस अवसर पर उद्यान कार्यालय के द्वारा कई स्टॉल लगाया गया। दरभंगा प्रमंडल के तीनों जिलों से 100 से अधिक किसान एवं 1500 सब्जी उत्पादक ने अपने अपने उत्पादन का प्रदर्शन किया।

वैज्ञानिक चार सदस्य टीम के द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। किसानों के द्वारा वर्ग की प्रविष्टि बहुत पैमान पर की जाती है, किसान को प्रथम पुरस्कार 03 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 02 हजार रुपए, तृतीय पुरस्कार 1,000 एवं विशिष्ट पुरस्कार 05 हजार रुपए राशि उनके बैंक खाता में प्रदान की गई।

स्कूली बच्चों के द्वारा आज कृषि उत्पादन से संबंधित कलात्मक रंगोली का प्रदर्शन किया गया, जिसको सांसद ने मेडल आदि देकर सम्मानित किया। इस प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के 15 वर्ग प्रादर्श शाखा के अंतर्गत कुल 46 किसान को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार हेतु चयनित किया गया है। सांसद ने कहा कि हर्ष की बात है कि मिथिला के केंद्र दरभंगा में भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा प्रमंडल स्तर पर इस तरह आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के संचालन में नीरज कुमार जिला उद्यान उद्यान पदाधिकारी, जिला कृषि अधिकारी श्री सिद्धार्थ के द्वारा इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

आज के कार्यक्रम में प्रखंड उद्यान पदाधिकारी, प्रखंड कृषि अधिकारी आदि अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने डीडीएम नाबार्ड को बाढ़ के दौरान अच्छा काम करने को लेकर धन्यवाद दिया। प्रादर्श का मूल्यांकन चार सदस्यीय टीम, दो वैज्ञानिक, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, केन्द्रिय विश्वविद्यालय,पूसा, समस्तीपुर, बिहार तथा दो वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, जाले द्वारा किया गया है।

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।
दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…