जमीनी विवाद को लेकर हुए मारपीट में युवक जख्मी।
दरभंगा: बहादुरपुर थाना क्षेत्र के गोरापट्टी गांव में शनिवार की देर शाम शौचालय के हौज के लिए गड्ढा खोदने के दौरान दो पक्षों के बीच मारपीट हुई इस दौरान एक पक्ष का एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया।

आनन फानन में इलाज के लिए उसे डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया। उसकी पहचान लड्डू यादव के पुत्र कमलेश यादव के रूप में की गई है। उसके भाई राजेश यादव की रुना देवी भी मारपीट में चोटिल हो गई।

राजेश यादव ने बताया कि वे अपने जमीन पर शौचालय के हौज के लिए जेसीबी से गड्ढा खुदवा रहे थे। इसी बीच उनके दियादों ने इसका विरोध किया। वे उसे अपनी जमीन बता ऐसी थे जबकि अमीन ने मापी कर मामला साफ कर दिया था। वे जबरन गड्ढा खोदने से रोकने लगे। इसी दौरान वे ईंट से वार करने लगे। सर पर ईंट लगने से उनका भाई कमलेश यादव बुरी तरह जख्मी हो गया। मेरी पत्नी को भी चोट आई है। बताया जाता है कि दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई थी।

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।
दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…