डीएमसीएच के मदर एंड चाइल्ड अस्पताल में लगी आग, कई वैक्सीन जल कर राख।
दरभंगा: डीएमसीएच के मदर एंड चाइल्ड अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के कमरे में रविवार को रेफ्रिजरेटर में आग लग जाने से वहां अफरा तफरी मच गई। रेफ्रिजरेटर से आग की लपटें उठते देख और बाहर तक धुआं फैलने से चिकित्सकों के अलावा मरीजों और उनके परिजनों के बीच हड़कंप मच गया। आग फैलने की आशंका में लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे।

घटना की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य प्रबंधक संतोष कुमार और सुरक्षा सुपरवाइजर महेश सिंह वहां पहुंचे। कमरे में ताला बंद रहने की वजह से वे सकते में आ गए। खोजने पर वहां अग्निशमन यंत्र नहीं मिला। बताया जाता है कि सुरक्षा कर्मी आनन फानन में न्यू सर्जिकल बिल्डिंग से दो अग्निशमन यंत्र लेकर वहां पहुंचे। तब तक रेफ्रिजरेटर में लगी आग धधकने लगी थी।

कमरे की चाबी लेकर सिस्टर इनचार्ज के तब तक नहीं पहुंचने के कारण खिड़की के बाहर से अग्निशमन यंत्र के जरिए आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। हालांकि आग के पूरी तरह नहीं बुझने से कमरे का ताला तोड़ कर आग पर काबू पाया गया। कुछ लोगों ने हिम्मत जुटाते हुए रेफ्रिजरेटर को बाहर खुले में निकाला। करीब एक घंटे तक वहां अफरा तफरी मची रही। रेफ्रिजरेटर में रखी वैक्सीन नष्ट हो गई।

पूरे मामले ने भवन की बिजली व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठा दिए हैं। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से रेफ्रिजरेटर में आग लगी। इससे पूर्व भी दो बार शॉर्ट सर्किट से एयर कंडीशनर यूनिट में आग लगने की घटना हो चुकी है। शॉर्ट सर्किट होने पर सर्किट को ब्रेक करने के लिए वहां एमसीबी की व्यवस्था है या नहीं, यह जांच का विषय हैं। शॉर्ट सर्किट होने पर एमसीबी के जरिए बिजली के ट्रिप करने से आग लगने की घटनाओं पर रोक लगाई जा सकती है।

स्वास्थ्य प्रबंधक संतोष कुमार ने बताया कि आग लगने की जानकारी उन्हें मरीज के परिजनों से मिली थी। वहां पहुंचने पर रूम का ताला बंद मिला। ताला तोड़ कर कमरे में दाखिल होना पड़ा। अंदर एक रेफ्रिजरेटर में आग लगी हुई थी। । परिजनों और सुरक्षा कर्मियों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका।
इलाजरत मरीज के परिजन राजेश कुमार ने बताया कि गायनिक विभाग के इमरजेंसी वार्ड की खिड़की से धुआं निकल रहा था। इसको देखकर मरीज के परिजनों में अफरा तफरी का माहौल हो गया।
गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।
दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…