Home Featured मिथिला विकास बोर्ड की मांग को लेकर मनिगाछी पहुंची पार्टी की पदयात्रा।
4 weeks ago

मिथिला विकास बोर्ड की मांग को लेकर मनिगाछी पहुंची पार्टी की पदयात्रा।

दरभंगा: मिथिला विकास बोर्ड की मांग को लेकर निकाली गई 50 दिवसीय पदयात्रा नौवें दिन तारडीह पहुंची। यात्रा का नेतृत्व मिथिलावादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज कर रहे हैं। यात्रा मनीगाछी के माउबेहट, उजान, टटूआर, फूलबन, ब्रह्मपुरा, मनीगाछी और भंडारीसम से होते हुए राघोपुर पहुंची।

Advertisement

वहां रात्रि विश्राम हुआ। राष्ट्रीय प्रवक्ता आदित्य मंडल ने यात्रा की अगुवाई की। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में दरभंगा और मधुबनी की 20 में से 17 सीटें एनडीए के पास थीं। लेकिन विधायकों ने क्षेत्र के विकास के लिए कोई ठोस पहल नहीं की। बंद पड़े उद्योगों को पुनर्जीवित करने, बाढ़-सूखा समस्या के समाधान और पलायन रोकने के लिए कोई नीति नहीं बनी। मिथिला की उपेक्षा अब बर्दाश्त नहीं होगी। नौजवानों ने ठान लिया है कि इस बार चुनाव में जवाब दिया जाएगा। मिथिलावादी पार्टी के बैनर तले “अपन माटी, अपन पार्टी” को सत्ता में भागीदार बनाकर बदलाव लाया जाएगा।

Advertisement
Share

Check Also

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।

दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…