पुलिस की छापेमारी में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद।
दरभंगा: मोरो थाना अंतर्गत पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम पटोरी स्वास्थ उपकेंद्र के बगल से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है।

जब्त शराब में 180 के एमएल के 58 कार्टून, प्रत्येक कार्टून में 48 पीस शराब की मात्रा 501.12 लीटर, 90 एमएल का 67 कार्टून प्रत्येक में 96 पिस , शराब की मात्रा 578.88 लीटर, एवं 750 ml का 2 कार्टून प्रत्येक में 12 पिस , शराब की मात्रा 18 लीटर , कुल मात्रा 1098 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है तथा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।
दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…