महाशिवरात्रि पर बसतपुर महादेव मंदिर से निकलेगी शिव बारात।
दरभंगा: बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के बसतपुर शिव मंदिर में महाशिवरात्रि को लेकर पिछले आठ दिनों से नवाह जारी है। श्रद्धालु जय सीता राम, राधे श्याम, गौड़ी शंकर और जय हनुमान के जयकारे लगा रहे हैं। आज शिव मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना होगी। जगह-जगह शिव बारात निकलेगी, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनेगी।

श्री श्री 108 महाशिवरात्रि पूजा कमेटी के अध्यक्ष नोखे यादव ने बताया कि प्रत्येक मास की कृष्ण चतुर्दशी को शिवरात्रि होती है। शिवभक्त इस दिन व्रत रखते हैं। फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी की अर्धरात्रि में ज्योतिर्लिंग प्रकट हुआ था, इसलिए इसे महाशिवरात्रि कहा जाता है। चतुर्दशी तिथि के स्वामी शिव हैं, इसलिए इस दिन व्रत और पूजन करना शुभ माना जाता है। स्कंदपुराण के अनुसार, इस रात भूत, प्रेत और पिशाच भ्रमण करते हैं।

इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। शिव बारात मंदिर परिसर से निकलकर मदनपुर, भरत, मधुबन होते हुए हिम्मतपुर, उसमामठ, पनसिहा पहुंचेगी। इसके बाद मंदिर परिसर में भगवान शिव की शादी की सभी रस्म पूरी की जाएंगी।

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।
दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…