09 से 11 मार्च तक मनाया जाएगा मिथिला महोत्सव, बैठक आयोजित।
दरभंगा: अंबेडकर सभा कक्ष में मंगलवार को एडीएम आपदा प्रबंधन सलीम अख्तर की अध्यक्षता में मिथिला महोत्सव को लेकर समीक्षात्मक बैठक हुई। महोत्सव 9, 10 और 11 मार्च 2025 को ऑडिटोरियम में होगा। इसे दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। मिथिला भाषा के विकास से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा होगी। पहले दिन 9 मार्च को मिथिला साहित्य और कथा वाचन का कार्यक्रम होगा।

10 मार्च को मैथिली भाषा में नाटक की प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। 11 मार्च को मैथिली भाषा में फिल्म का प्रसारण होगा। हर दिन मैथिली गीत-संगीत का कार्यक्रम भी होगा। कलाकारों को भाग लेने के लिए जिला कला और संस्कृति पदाधिकारी, ऑडिटोरियम दरभंगा में आवेदन जमा करना होगा। आवेदन की तिथि बाद में तय होगी।

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।
दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…