Home Featured घर से बुलाकर युवक को बदमाशों ने मारी गोली, मौके पर मौत।
4 weeks ago

घर से बुलाकर युवक को बदमाशों ने मारी गोली, मौके पर मौत।

दरभंगा: नेहरा थानाक्षेत्र के नारायणपुर-बरही टोला मार्ग में बदमाशों ने बुधवार की रात एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी।

Advertisement

बताया जाता है कि भालप‌ट्टी थानाक्षेत्र के नैनाघाट निवासी भाग्यनारायण यादव के पुत्र संजय यादव (24) को बदमाशों ने फोन कर घर से बुलाया। इसके बाद संजय अपनी बाइक से संबंधित से मिलने के लिए घर निकला। इस बीच उसे बाइक सवार बदमाशों ने नारायणपुर-बरही टोला मार्ग में मौका देख दनादन दो गोली मार दी। दोनों गोली उसके सिर में लगी।

Advertisement

इसके साथ ही संजय बाइक सहित नीचे गिर गया। वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोग पहुंचे और आनन-फानन में उसे उठाकर दरभंगा शहर के बंता स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने देखने के साथ ही उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना से स्वजन में कोहराम मच गया। घटना के पीछे क्या कारण है।

Advertisement

इससे स्वजन अनभिज्ञता जता रहे हैं। उत्तर, सूचना पर नेहरा थाने की पुलिस ने नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया। हालांकि, तब तक काफी विलंब हो चुका था। बदमाश काफी दूर निकल चुके थे। वही सदर एसडीपीओ अमित कुमार मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया। जहां से एक खोखा सहित मृतक की चप्पल और बाइक बरामद की गई।

Advertisement

उन्होंने बताया कि घटना के पीछे क्या कारण है इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। बहुत जल्द मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। उधर, घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि तीन भाई में सबसे छोटा संजय पटना में रहकर पढ़ाई करता है। उसके बड़े भाई की दो मार्च को शादी होने वाली है। इसी को लेकर वह घर आया था।

Advertisement
Share

Check Also

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।

दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…