बदहाल सड़क को वर्षों से उद्धारक का इंतजार।
दरभंगा: एक तरफ जहां गांवों को मुख्यमार्ग से जोड़ने की दिशा में सरकार विभिन्न प्रकार की योजनाओं के माध्यम से सड़कें बनवा रही है। वहीं बहादुरपुर प्रखंड के खैरा गांव के आरईओ रोड से निमहा प्रधानमंत्री सड़क मिलने वाली सड़क प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार है। इस बदहाल सड़क को वर्षों से उद्धारक की तलाश है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक वे लोग कई बार अपने स्तर से स्थानीय विधायक सह मंत्री मदन सहनी से इस सड़क के निर्माण को लेकर मांग भी की लेकिन विधायक चार साल बीत जाने के बाद भी उदासीन दिख रहे हैं। इससे लोगों में विधायक के प्रति काफी आक्रोश देखा जा रहा है।

सड़क के दोनों और हज़ारों एकड़ कृषि भूमि है। जर्जर सड़क होने के कारण आधुनिक कृषि यंत्र एवं ट्रैक्टर आदि लेकर जाने में लोगों को भय लगा रहता है। विगत कुछ महीने पूर्व भी ट्रैक्टर पलटने से एक युवक की मौत भी हो गई थी। जबकि साल भर राज्य के विभिन्न हिस्सों से लोग लोक आस्था के धरोहर कमला मंडप भी इस रास्ते से आते जाते हैं। वहीं साल में दो बार कमला के तट पर मेला का आयोजन होता। जिसमें भारी संख्या में लोग अपने वाहन से पहुंचते है। लेकिन सड़क जर्जर होने से वाहन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इस पूर्णिमा को मुंडन के लिए कमला मेला जा रहे श्रद्धालुओं से भरी मैजिक वाहन पलट गई थी। इसमें करीब आधे दर्जन से अधिक लोग घायल हुए थे। इस सड़क के निर्माण हो जाने से बहेरी प्रखंड के बलीगांव, बघौल, उज्जैना, बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव आपस में सुगमता से जुड़ेंगे।

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।
दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…