मंडल कारा में बंदियों के मूलभूत सुविधाओं के उपलब्धता की ली जानकारी।
दरभंगा: प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार तिवारी, डीएम सह उपाध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार राजीव रौशन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजन देव ने संयुक्त रूप से गुरुवार को मंडल कारा, पर्यवेक्षण गृह, जिला बाल संरक्षण इकाई आदि का निरीक्षण किया।

उन्होंने मंडल कारा में बंदियों के रहन-सहन व साफ-सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। जिला जज श्री तिवारी ने सभी बैरकों के बंदियों से मिलकर कारा में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा। उन्होंने जेल अस्पताल, रसोई घर, पुस्तकालय आदि की व्यवस्था को देखा। कारा की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में भी मंडल काराधीक्षक से जानकारी ली। इसके बाद पर्यवेक्षण गृह में आवासित बच्चों से मिलकर उनके रहन-सहन का जायजा लिया। जिला जज ने कहा कि बच्चों की किसी भी तरह की समस्या नहीं होनी चाहिए। बच्चों के स्वास्थ्य, सुरक्षा, शिक्षा आदि पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। उन सभी ने जिला बाल संरक्षण इकाई का भी निरीक्षण किया।

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।
दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…