चार दर्जन चोरी के मोबाईल और एक लैपटॉप के साथ दुकानदार गिरफ्तार।
दरभंगा: नगर थाना की पुलिस ने चोरी के 47 मोबाइल और एक लैपटॉप बरामद करते हुए एक दुकानदार सहित एक खरीदार को गिरफ्तार किया है। पिछले कई महीनो से शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र के मोहल्ले में उचक्कों के द्वारा राहगीरों से मोबाइल छीनने की घटना को अंजाम दिया जा रहा था। मोबाइल छिनतई मामले को लेकर नगर थाना में कांड संख्या 186/24 दर्ज की गई थी। दर्ज कांड में वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर चोरी के मोबाइल के साथ एक आरोपी कोतवाली थाना क्षेत्र के मुफ्ती मोहल्ला के रहने वाले सीताराम महतो के पुत्र दिनेश कुमार आनंद को गिरफ्तार किया गया था।

उसने पूछताछ में दुकानदार का पहचान बताया। दुकानदार सीएम साइंस कॉलेज के पास एक छोटे से दुकान में रिपेयरिंग का काम करता है, जो चोरी का मोबाइल खरीद कर स्थानीय लोगों को बेचता था। गिरफ्तार किए गए दुकानदार के पास से 47 मोबाइल सहित एक लैपटॉप बरामद किया गया है।

गिरफ्तार किए गए दुकानदार की पहचान मोरो थाना क्षेत्र के खपरपुरा गांव के रहने वाले राहुल कुमार बैठा जो नंदकिशोर बैठा के पुत्र बताए जाते हैं। नगर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दुकानदार ने पूछताछ में बताया है कि अन्य कितने लोगों को चोरी का मोबाइल बेचा है। खरीददारों की वैज्ञानिक अनुसंधान तरीके से पहचान की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही चोरी के मोबाइल को बरामद किया जाएगा।

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।
दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…