डंफर की ठोकर से बालक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम।
दरभंगा: कमतौल थाना क्षेत्र के माधोपट्टी पंचायत के सुंदरपुर गांव में बीते गुरुवार की शाम अवैध खनन में शामिल डंफर से हुई 6 वर्षीय सुभान की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना के दूसरे दिन दरभंगा, कमतौल एसएच 75 पथ को माधोपट्टी चौक पर टायर जलाकर 7 घंटा जाम किया।

ग्रामीणों आक्रोश मुख्य रूप से माधोपट्टी पंचायत में पिछले 6 वर्षों से लगातार हो रहे बृहत रूप से अवैध मिट्टी खनन के कारण उस गड्ढे में बरसात के समय पानी जम जाने से डूब कर हो रहे लोगों की मौत और अवैध मिट्टी ले जाने के क्रम में हाईवा व ट्रेक्टर से एक्सीडेंटल मौत को लेकर था।

जहां इस घटना में अवैध खनन करने में शामिल दो हाईवा और एक जेसीबी को ग्रामीणों ने घटना स्थल पर जब्त कर पुलिस के हवाले कर दिया है। शुक्रवार की सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक 7 घंटा जाम कर रक्खा। सुबह टायर जला कर शुरू किया फिर दोपहर पोस्टमार्टम के बाद आए शव को भी जाम स्थल पर रख कर नारे बाजी शुरू कर जाम स्थल पर डेट रहे। इस बीच सड़क के दोनों ओर करीब 6 किलो मीटर में बड़े से छोटे वाहन खड़ी रही और यात्री परेशान रहे।

हलाकी लोकल जानकार लोग शिवधार मुहम्मदपुर पथ होकर आते जाते रहे। 4,30 बजे जाम स्थल पर पहुंचे सदर 2 के एसडीपीओ ज्योति कुमारी के समझाने पर ग्रामीणों ने जाम हटाया इस के बाद यातायात बहाल हुआ। केवटी सीओ भास्कर कुमार मंडल ने बताया कि इस मामले में मै कुछ नहीं कर सकता हू। अवैध खनन की रोक थाम को लेकर मैं खनन विभाग दरभंगा को पत्र लिखेंगे।

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।
दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…