Home Featured डंफर की ठोकर से बालक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम।
3 weeks ago

डंफर की ठोकर से बालक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम।

दरभंगा: कमतौल थाना क्षेत्र के माधोपट्टी पंचायत के सुंदरपुर गांव में बीते गुरुवार की शाम अवैध खनन में शामिल डंफर से हुई 6 वर्षीय सुभान की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना के दूसरे दिन दरभंगा, कमतौल एसएच 75 पथ को माधोपट्टी चौक पर टायर जलाकर 7 घंटा जाम किया।

Advertisement

ग्रामीणों आक्रोश मुख्य रूप से माधोपट्टी पंचायत में पिछले 6 वर्षों से लगातार हो रहे बृहत रूप से अवैध मिट्टी खनन के कारण उस गड्ढे में बरसात के समय पानी जम जाने से डूब कर हो रहे लोगों की मौत और अवैध मिट्टी ले जाने के क्रम में हाईवा व ट्रेक्टर से एक्सीडेंटल मौत को लेकर था।

Advertisement

जहां इस घटना में अवैध खनन करने में शामिल दो हाईवा और एक जेसीबी को ग्रामीणों ने घटना स्थल पर जब्त कर पुलिस के हवाले कर दिया है। शुक्रवार की सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक 7 घंटा जाम कर रक्खा। सुबह टायर जला कर शुरू किया फिर दोपहर पोस्टमार्टम के बाद आए शव को भी जाम स्थल पर रख कर नारे बाजी शुरू कर जाम स्थल पर डेट रहे। इस बीच सड़क के दोनों ओर करीब 6 किलो मीटर में बड़े से छोटे वाहन खड़ी रही और यात्री परेशान रहे।

Advertisement

हलाकी लोकल जानकार लोग शिवधार मुहम्मदपुर पथ होकर आते जाते रहे। 4,30 बजे जाम स्थल पर पहुंचे सदर 2 के एसडीपीओ ज्योति कुमारी के समझाने पर ग्रामीणों ने जाम हटाया इस के बाद यातायात बहाल हुआ। केवटी सीओ भास्कर कुमार मंडल ने बताया कि इस मामले में मै कुछ नहीं कर सकता हू। अवैध खनन की रोक थाम को लेकर मैं खनन विभाग दरभंगा को पत्र लिखेंगे।

Advertisement
Share

Check Also

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।

दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…