Home Featured ट्रेन की चपेट में आकर दोनों पांव एवं एक हाथ गंवाने वाले युवक की हुई पहचान।
3 weeks ago

ट्रेन की चपेट में आकर दोनों पांव एवं एक हाथ गंवाने वाले युवक की हुई पहचान।

दरभंगा: दरभंगा-लहेरियासराय रेलखंड पर गत बुधवार को अललपट्टी रेलवे गुमटी के पास ट्रेन की चपेट में आकर दोनों पांव एवं एक हाथ गंवाने वाले युवक की पहचान हो गई है। उसका इलाज डीएमसीएच के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

Advertisement

ट्रेन से किसी युवक के कटने की जानकारी मिलने पर युवक के कई परिजन शुक्रवार को बेंता थाना पहुंचे। पुलिस उन्हें लेकर डीएमसीएच के ट्रॉमा सेंटर पहुंची। वहां रवि कुमार राम ने युवक की पहचान अपने भाई भोला कुमार राम के रूप में की। भाई की हालत देख वह अपने आंसू रोक नहीं पाया। उसने बताया कि वह मब्बी थाना क्षेत्र के सिमरा नेहालपुर निवासी जगदेव राम का पुत्र है। वह ट्रेन की चपेट में कैसे आया, उसे पता नहीं है।

Advertisement

भोला नाका नंबर दो के पास एक कॉफी शॉप में काम करता था। काम पर जाने के लिए वह आठ फरवरी की सुबह 8.30 बजे घर से निकला था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। घर नहीं लौटने पर उसकी तलाश शुरू की गई। दिल्ली मोड़ बस स्टैंड पर जानने-पहचानने वाले एक व्यक्ति ने बताया था कि उसे मुजफ्फरपुर की बस पर सवार होते देखा गया था। काफी खोजबीन करने पर जब उसका पता नहीं चला तो मब्बी थाने को सूचना दी गई। जख्मी के भाई ने आरोप लगाया कि वहां की पुलिस ने उसे खोजने की दिशा में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। भाई के लापता होने के संबंध में सिटी एसपी के जनता दरबार में भी आवेदन दियागया था। इधर, भोला के डीएमसीएच में भर्ती होने की जानकारी दिये जाने पर काफी संख्या में उसके परिजन ट्रॉमा सेंटर पहुंच गए।

Advertisement

उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। चिकित्सक लगातार उसके इलाज में लगे हुए हैं। अधीक्षक डॉ. शीला कुमारी स्वयं इलाज की मॉनिटरिंग कर रही हैं। चिकित्सकों ने उसका सीटी स्कैन कराने की सलाह दी है। परिजनों ने बताया कि एक दिन एक फोन आया था। युवक का पता बताने के लिए पैसे की मांग की गई थी। मांग करने पर पांच हजार रुपए ट्रांसफर किए गए थे।

Advertisement
Share

Check Also

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।

दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…