Home Featured रोजगार सह मार्गदर्शन मेले में उमड़ी युवाओं की भीड़।
3 weeks ago

रोजगार सह मार्गदर्शन मेले में उमड़ी युवाओं की भीड़।

दरभंगा: जिले के बहेड़ी प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत रोजगार सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया गया। मेले में युवाओं की भीड़ उमड़ी और उत्साह का माहौल रहा। कुल 836 युवाओं ने मेले में निबंधन कराया।

Advertisement

बेनीपुर विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी व जीविका की जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. ऋचा गार्गी ने मेले का शुभारंभ किया। विधायक ने जीविका दीदियों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वे न केवल स्वयं सशक्त हो रही हैं, बल्कि सरकार की योजनाओं को प्रभावी रूप से धरातल पर उतारने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने युवाओं को अपने कौशल को निखारने और उपलब्ध अवसरों का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर बहेड़ी प्रखंड में संचालित दीदी अधिकार केंद्र का भी उद्घाटन किया गया। जिला परियोजना प्रबंधक ने इस आयोजन को जीविका दीदियों की मेहनत और संकल्प का परिणाम बताते हुए कहा कि उन्होंने विभिन्न कंपनियों को एक मंच पर लाकर क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित किए हैं। बहेड़ी बीपीएम ने जीविका के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इससे न केवल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिली है, बल्कि युवाओं के लिए भी नई संभावनाएं खुली हैं। संचार प्रबंधक ने रोजगार मेले को प्रभावी पहल बताया।

Advertisement

रोजगार प्रबंधक ने बताया कि मेले में कुल 836 युवाओं ने निबंधन कराया, जिनमें से 328 को सीधी भर्ती के लिए चयनित किया गया, जबकि 146 को दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत प्रशिक्षण के लिए चुना गया। इसके अलावा 70 युवाओं ने स्वरोजगार प्रशिक्षण के लिए आवेदन दिया। मेले में कुल 14 कंपनियों ने अपने स्टॉल लगाए, जहां युवाओं को विभिन्न रोजगार अवसरों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जीविका जिला कार्यालय से नरेश कुमार, कुमार उत्तम, आशीष कुमार, ब्रजेश कुमार, जीविका प्रखंड कार्यालय से क्षेत्रीय समन्वयक राजेश कुमार, राहुल कुमार, सामुदायिक समन्वयक बिलटू पासवान सहित बड़ी संख्या में जीविका दीदियां उपस्थित थीं।

Advertisement
Share

Check Also

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।

दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…