Home Featured गढ्ढे में मिली आइसक्रीम विक्रेता की लाश, जांच में जुटी पुलिस।
3 weeks ago

गढ्ढे में मिली आइसक्रीम विक्रेता की लाश, जांच में जुटी पुलिस।

दरभंगा: बहेड़ा थाना क्षेत्र स्थित सामेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय के मुख्य द्वार के समीप एक गड्ढे से 35 वर्षीय युवक मुजिबुल का शव मिलते ही रविवार को इलाके में सनसनी फैल गई। दरअसल, बेनीपुर के पहोद्दी गांव निवासी मोहम्मद हकीम के 35 वर्षीय पुत्र मुजिबुल आइसक्रीम बेचने का काम करता था। परिजनों का कहना है कि कल रात 8:30 बजे वह घर से बाहर गया। उसके बाद घर नहीं लौटा। सुबह 10:00 बजे परिजनों को सूचना मिली कि मुजिबुल का शव बेनीपुर के सामेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय के मुख्य द्वार के समीप जल भरे गड्ढे में पड़ा है। घटना की सूचना बहेड़ा थाना की पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसी दरभंगा भेज दिया है।

Advertisement

संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि युवक की किसी ने हत्या की है या दुर्घटना में मौत हुई है इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। फिलहाल परिजनों की ओर से दिए गए आवेदन के आधार पर आगे का करवाई किया जाएगा।

Advertisement

इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने परिजनों के साथ मिलकर मुख्य सड़क को बेनीपुर में घंटों जाम रखा। जाम हटवाने के लिए पुलिस को हल्के बल का भी प्रयोग करना पड़ा। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में सख्त कार्रवाई किए जाने के आश्वासन पर फिर सभी स्थानीय लोग मान गए और शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच दरभंगा भेज दिया गया। मृतक मुजिबुल के पांच छोटे-छोटे बच्चे हैं। अपने परिवार का भरण पोषण करने वाला वह इकलौता शख्स था। जो दिन-रात मेहनत कर पैसे जुटाता था। उसकी मौत के बाद पत्नी और घर के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।

Advertisement
Share

Check Also

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।

दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…