गढ्ढे में मिली आइसक्रीम विक्रेता की लाश, जांच में जुटी पुलिस।
दरभंगा: बहेड़ा थाना क्षेत्र स्थित सामेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय के मुख्य द्वार के समीप एक गड्ढे से 35 वर्षीय युवक मुजिबुल का शव मिलते ही रविवार को इलाके में सनसनी फैल गई। दरअसल, बेनीपुर के पहोद्दी गांव निवासी मोहम्मद हकीम के 35 वर्षीय पुत्र मुजिबुल आइसक्रीम बेचने का काम करता था। परिजनों का कहना है कि कल रात 8:30 बजे वह घर से बाहर गया। उसके बाद घर नहीं लौटा। सुबह 10:00 बजे परिजनों को सूचना मिली कि मुजिबुल का शव बेनीपुर के सामेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय के मुख्य द्वार के समीप जल भरे गड्ढे में पड़ा है। घटना की सूचना बहेड़ा थाना की पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसी दरभंगा भेज दिया है।

संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि युवक की किसी ने हत्या की है या दुर्घटना में मौत हुई है इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। फिलहाल परिजनों की ओर से दिए गए आवेदन के आधार पर आगे का करवाई किया जाएगा।

इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने परिजनों के साथ मिलकर मुख्य सड़क को बेनीपुर में घंटों जाम रखा। जाम हटवाने के लिए पुलिस को हल्के बल का भी प्रयोग करना पड़ा। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में सख्त कार्रवाई किए जाने के आश्वासन पर फिर सभी स्थानीय लोग मान गए और शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच दरभंगा भेज दिया गया। मृतक मुजिबुल के पांच छोटे-छोटे बच्चे हैं। अपने परिवार का भरण पोषण करने वाला वह इकलौता शख्स था। जो दिन-रात मेहनत कर पैसे जुटाता था। उसकी मौत के बाद पत्नी और घर के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।
दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…