Home Featured डीटीओ लिखी गाड़ी के रौंदने से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन।
3 weeks ago

डीटीओ लिखी गाड़ी के रौंदने से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन।

दरभंगा:  रविवार को डीटीओ लिखी गाड़ी ने बाइक सवार 2 दोस्तों को रौंद दिया। हादसे में एक की मौत हो गई, दूसरा घायल हो गया। मृतक सिमरी निवासी हीरा महतो का बेटा लाल बाबू महतो (25) है। जो अपने दोस्त सबास निवासी रौशन कुमार के साथ दरभंगा जा रहा था।

Advertisement

इसी बीच डीटीओ की गाड़ी एक ट्रक का पीछा करते हुए आई और बाइक में टक्कर मार दी। बाइक ट्रक के नीचे चली गई। हादसे में दोस्त रौशन कुमार गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसे डीएमसीएच में भर्ती करवाया गया।

Advertisement

घटना की सूचना के बाद स्थानीय ग्रामीण जुटे और डीटीओ के खिलाफ नाराजगी जताई। लोगों ने दरभंगा-मुजफ्फरपुर एनएच के दोनों लेन को जाम कर दिया। 3 किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई। घटना दरभंगा-मुजफ्फरपुर एनएच फोरलेन पर शोभन चौक के पास की है।

Advertisement

घटना की सूचना के बाद मुखिया दिनेश महतो, पूर्व मुखिया भोला पासवान सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि भी पहुंचे। आक्रोशित लोग डीटीओ को घटनास्थल पर लाने तक जाम हटाने के लिए राजी नहीं हुए।

सिमरी थानाध्यक्ष ने डीटीओ के खिलाफ एफआईआर करने का भरोसा दिया। तब जाकर जाम हटा। भीड़ में खड़े ग्रामीणों का कहना था कि डीटीओ बराबर इस सड़क पर ट्रक और अन्य वाहन चालकों से बदसलूकी करते हैं। बड़ी गाड़ी नहीं मिलने पर बाइक वालों को भी डीटीओ की टीम परेशान करती है।

Advertisement

लाल बाबू महतो चार भाई और दो बहन में बड़ा था। वह दुकान में मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। मौत की जानकारी मिलते ही मृतक की मां रेखा देवी बिलखते हुए गिर कर बेहोश हो गई।

Share

Check Also

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।

दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…