डीटीओ लिखी गाड़ी के रौंदने से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन।
दरभंगा: रविवार को डीटीओ लिखी गाड़ी ने बाइक सवार 2 दोस्तों को रौंद दिया। हादसे में एक की मौत हो गई, दूसरा घायल हो गया। मृतक सिमरी निवासी हीरा महतो का बेटा लाल बाबू महतो (25) है। जो अपने दोस्त सबास निवासी रौशन कुमार के साथ दरभंगा जा रहा था।

इसी बीच डीटीओ की गाड़ी एक ट्रक का पीछा करते हुए आई और बाइक में टक्कर मार दी। बाइक ट्रक के नीचे चली गई। हादसे में दोस्त रौशन कुमार गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसे डीएमसीएच में भर्ती करवाया गया।

घटना की सूचना के बाद स्थानीय ग्रामीण जुटे और डीटीओ के खिलाफ नाराजगी जताई। लोगों ने दरभंगा-मुजफ्फरपुर एनएच के दोनों लेन को जाम कर दिया। 3 किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई। घटना दरभंगा-मुजफ्फरपुर एनएच फोरलेन पर शोभन चौक के पास की है।

घटना की सूचना के बाद मुखिया दिनेश महतो, पूर्व मुखिया भोला पासवान सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि भी पहुंचे। आक्रोशित लोग डीटीओ को घटनास्थल पर लाने तक जाम हटाने के लिए राजी नहीं हुए।
सिमरी थानाध्यक्ष ने डीटीओ के खिलाफ एफआईआर करने का भरोसा दिया। तब जाकर जाम हटा। भीड़ में खड़े ग्रामीणों का कहना था कि डीटीओ बराबर इस सड़क पर ट्रक और अन्य वाहन चालकों से बदसलूकी करते हैं। बड़ी गाड़ी नहीं मिलने पर बाइक वालों को भी डीटीओ की टीम परेशान करती है।

लाल बाबू महतो चार भाई और दो बहन में बड़ा था। वह दुकान में मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। मौत की जानकारी मिलते ही मृतक की मां रेखा देवी बिलखते हुए गिर कर बेहोश हो गई।
गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।
दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…