नशीला पदार्थ खिलाकर युवती के साथ दुष्कर्म, इलाज के दौरान मौत।
दरभंगा: सिमरी थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने अपनी 18 वर्षीया पुत्री को 1 मार्च की सुबह कॉलेज जाने के दौरान बहला फुसला कर बगल के गांव के ही युवक के द्वारा नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म करने और गंभीर स्थिति होने पर एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कर फरार होने का आरोप लगाया है।

अपने दिए आवेदन में मृतका की मां ने बताया कि उसकी बेटी 1 मार्च 2025 को घर से सुबह कॉलेज जाने के नाम पर निकली थी। इसी दौरान उसे बहला फुसलाकर नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ कहीं ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया गया। जब छात्रा की स्थिति गंभीर हो गई तो इलाज के लिए उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की स्कॉर्पियो की शिकायत लेकर जब परिजन युवक के घर पहुंचे तो उसके माता-पिता ने परिवार को गली-गलौज देकर वहां से भगा दिया।

संबंध में पूछे जाने पर सिमरी थाना अध्यक्ष ने बताया कि मृतका की मां के द्वारा दिए गए आवेदन पर केस दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है जल्द ही कार्रवाई पुरी की जाएगी।

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।
दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…