जिलाधिकारी ने ईवीएम वेयर हाउस का किया निरीक्षण।
दरभंगा: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में ईवीएम एवं वीवीपैट वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला दण्डाधिकारी के द्वारा किया जाना है।

इसी निर्देश के अन्तर्गत त्रैमासिक निरीक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला दण्डाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन द्वारा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की उपस्थिति में दरभंगा,समाहरणालय परिसर अवस्थित ई.वी.एम/वी.वी.पैट वेयर हाउस के तीनों तलों पर स्थित गोदाम की स्थिति एवं रखे गए ई.वी.एम का अवलोकन किया गया।

वही बहादुरपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में अवस्थित ईवीएम/वीवीपैट वेयर हाउस के गोदाम की स्थिति एवं रखे गए ईवीएम का अवलोकन किया गया। सुरक्षा के लिए उन्होंने प्रतिनियुक्ति कर्मियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया।

इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी,उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार, राजनीतिक दल से अशोक नायक,देवेंद्र कुमार झा,धनंजय सिंह,सुनील कुमार मंडल,बैद्यनाथ यादव आदि निर्वाचन शाखा के कर्मीगण उपस्थित थे।

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।
दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…