Home Featured मांगों को लेकर सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय पर किया प्रदर्शन।
3 weeks ago

मांगों को लेकर सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय पर किया प्रदर्शन।

दरभंगा: बहादुरपुर प्रखंड मुख्यालय पर दर्जनों आक्रोशित सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन शुरू कर दिया है जो 4 मार्च को आंदोलन दूसरे दिन भी जारी रहा। सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए अंचल प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए।

Advertisement

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कपछाही गांव में भीषण आग लगी थी। जिसमें 16 परिवारों का सब कुछ जलकर राख हो गया था। इसमें से बहादुरपुर अंचलाधिकारी के द्वारा मात्र 10 लोगों को ही मुआवजा दिया गया। 6 लोग अभी बाकी हैं। उन्हें अविलंब मुआवजा दिया जाना चाहिए। इलाके के सैकड़ो गरीब भूमिहीन जिस भूमि पर रह रहे हैं उस भूमी का पर्चा अब तक गरीबों को नहीं दिया गया है।

Advertisement

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि गरीबों के लिए अंत्योदय योजना के तहत दिए जाने वाले राशन का कालाबाजारी किया जा रहा है। मनरेगा का जॉब कार्ड नहीं बन रहा है। इसकी वजह से गरीब आवास योजना के लिए अप्लाई नहीं कर पा रहे हैं। इनकी प्रमुख मांगों में स्मार्ट मीटर को हटाने और सभी गरीबों को 200 यूनिट बिजली फ्री में देना शामिल है।

Advertisement

प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए सीपीएम के राज्य सचिव श्याम भारती ने कहा कि आंचल प्रशासन की घूसखोरी से तंग आकर गरीब आंदोलन पर उतर चुके हैं। 3 मार्च से ही आंदोलन शुरू कर दिया गया है। जो की संतोषजनक वार्ता होने तक जारी रहेगा।

Advertisement

अगर वक्त रहते अधिकारी वार्ता कर संतोषजनक निदान नहीं करेंगे। तो आंदोलन को उग्र रूप दिया जाएगा। आंदोलन में राम सागर पासवान, राजीव चौधरी, रूबी देवी, कमलेश पासवान सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

Share

Check Also

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।

दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…