डीटीओ की गाड़ी से युवक की मौत मामले में चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज।
दरभंगा: बीते दो मार्च को सिमरी थाना क्षेत्र के शोभन के पास दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन पर डीटीओ की गाड़ी से युवक की मौत हुई थी। मामले में चालक की मुश्किलें बढ़ गई है। सिमरी पासी टोला निवासी हीरा महतो ने दरभंगा के जिला परिवहन पदाधिकारी के चालक के खिलाफ यातायात थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

कहा है कि 2 मार्च को मेरा पेटा लालबाबू महतो अपने दोस्त मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद थाना सुवास निवासी रौशन झा के साथ बाइक से सिमरी बाजार जा रहा था। इस बीच शोभन पुल के पास डीटीओ गाड़ी के चालक ने बेटे की बाइक में ठोकर मार दी थी। हादसे में बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, रौशन जख्मी हो गया था।

घटना के बाद डीटीओ का चालक गाड़ी लेकर भाग गया था। रौशन का इलाज अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र हरिहरपुर में चल रहा है। सिमरी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि यातायात थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई है। उधर, पीड़ित परिवार के घर पर संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा।

मुखिया दिनेश महतो गहरी संवेदना व्यक्त कर कबीर अंत्येष्टि के 3 हजार रुपए आश्रित को मुहैया कराया। मौके पर सरपंच अशोक पासवान मौजूद थे।
गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।
दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…