Home Featured डीटीओ की गाड़ी से युवक की मौत मामले में चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज।
3 weeks ago

डीटीओ की गाड़ी से युवक की मौत मामले में चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज।

दरभंगा: बीते दो मार्च को सिमरी थाना क्षेत्र के शोभन के पास दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन पर डीटीओ की गाड़ी से युवक की मौत हुई थी। मामले में चालक की मुश्किलें बढ़ गई है। सिमरी पासी टोला निवासी हीरा महतो ने दरभंगा के जिला परिवहन पदाधिकारी के चालक के खिलाफ यातायात थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

Advertisement

कहा है कि 2 मार्च को मेरा पेटा लालबाबू महतो अपने दोस्त मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद थाना सुवास निवासी रौशन झा के साथ बाइक से सिमरी बाजार जा रहा था। इस बीच शोभन पुल के पास डीटीओ गाड़ी के चालक ने बेटे की बाइक में ठोकर मार दी थी। हादसे में बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, रौशन जख्मी हो गया था।

Advertisement

घटना के बाद डीटीओ का चालक गाड़ी लेकर भाग गया था। रौशन का इलाज अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र हरिहरपुर में चल रहा है। सिमरी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि यातायात थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई है। उधर, पीड़ित परिवार के घर पर संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा।

Advertisement

मुखिया दिनेश महतो गहरी संवेदना व्यक्त कर कबीर अंत्येष्टि के 3 हजार रुपए आश्रित को मुहैया कराया। मौके पर सरपंच अशोक पासवान मौजूद थे।

Share

Check Also

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।

दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…