Home Featured तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत।
3 weeks ago

तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत।

दरभंगा: सोनकी थाना क्षेत्र के देकुली चट्टी के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। बाइक अनियंत्रित होकर पास खड़े दो युवकों से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दो युवक और पास खड़े दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए दरभंगा के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। रास्ते में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

Advertisement

सोनकी थाना अध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान मेकना निवासी अरुण लाल देव के पुत्र ऋषि लाल देव और अजय लाल देव के पुत्र मुकेश लाल देव के रूप में हुई है। घायलों में बबलू लाल देव के पुत्र आशीष लाल देव और वीर कुमार शामिल हैं। दोनों का इलाज जारी है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए।

Advertisement
Share

Check Also

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।

दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…