Home Featured ऑपरेशन से पहले डीएमसीएच में मरीज की मौत, जमकर हुआ हंगामा।
3 weeks ago

ऑपरेशन से पहले डीएमसीएच में मरीज की मौत, जमकर हुआ हंगामा।

दरभंगा: डीएमसीएच के ऑर्थो विभाग में मरीज की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। गुस्साए परिजनों ने ट्रॉलीमैन को थप्पड़ मार दिया और नर्सिंग स्टाफ से बहस की। मामला बुधवार का है। घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के आसी बगरठा गांव के 70 साल के जय प्रकाश चौपाल को पांच दिन पहले ऑर्थो वार्ड में भर्ती किया गया था। उनके बाएं कुल्हे और बाएं हाथ में सीढ़ी से गिरने के कारण गंभीर चोट लगी थी।

Advertisement

बुधवार को कुल्हे का ऑपरेशन होना था, लेकिन सांस फूलने की शिकायत के बाद उन्हें मेडिसिन इमरजेंसी में भेजा गया। मृतक के बेटे मदन चौपाल और दामाद संजय चौपाल का आरोप है कि ट्रॉली आने में देरी हुई, जिससे उनकी मौत हो गई। इसी बात पर गुस्साए परिजनों ने ट्रॉलीमैन को थप्पड़ मार दिया और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। इससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर बेता थाना की पुलिस पहुंची, जिसके बाद मामला शांत हुआ।

Advertisement

पति की मौत के बाद गुलाबो देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। मदन चौपाल और संजय चौपाल ने बताया कि बार-बार कहने के बाद भी ट्रॉलीमैन नहीं सुनते। पैसे की मांग करते हैं। ऑपरेशन से पहले ही पिता को सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी, इसलिए उन्हें मेडिसिन इमरजेंसी में भेजा गया। लेकिन समय पर ट्रॉली नहीं मिली। वे घर में प्लास्टर होने के बाद सीढ़ी पर चढ़कर पानी डाल रहे थे, तभी गिर गए। इससे उनके कुल्हे और बाएं हाथ में गंभीर चोट आई। वे पांच दिनों से ऑर्थो विभाग के डॉ. राहुल रंजन की यूनिट में भर्ती थे।

Advertisement
Share

Check Also

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।

दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…