एमएलएसएम कॉलेज में छात्रों का किया गया प्लेसमेंट काउंसलिंग।
दरभंगा: महाराज लक्ष्मीश्वर सिंह मेमोरियल महाविद्यालय, दरभंगा के सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा टीसीआई इंस्टीच्यूट ऑफ लॉजिटिक्स कंपनी के सहयोग से छात्र-छात्राओं के प्लेसमेंट काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्य डॉ. शंभु कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कंपनी के रीजनल हेड अभिनदंन ठाकुर ने कहा कि लॉजिस्टिक्स इंडस्ट्री एक ऐसा क्षेत्र है जो कभी बंद नहीं हो सकता है। लॉजिस्टिक्स इंडस्ट्री के बदौलत ही हम एक क्षेत्र से संबंधित प्रोडक्टों को दूसरे क्षेत्र में भेजते हैं जिससे एक-दूसरे की जरूरत पूरा होती है। आज का यह कार्यक्रम आपके रोजगार से जुड़ा हुआ है, जिसके लिये हमलोग 4 कोर्स प्रोवाइड करवा रहे हैं। 4 कोर्सों में आपके लिये सर्टिफिकेट इन वेअरहाउस ऑपरेशन, सर्टिफिकेट इन ट्रांसपोर्ट सिस्टम और मैनेजमेंट, सर्टिफिकेट इन कार्गी ऑपरेशन व सर्टिफिकेट इन कुरियर डिलीवरी उपलब्ध है, जिसके लिये न्यूनतम योग्यता 10+2 है। 18 से 24 वर्ष के उम्र के कोई भी जरूरतमंद छात्र इस कोर्स को कर सकते हैं। कोर्स फी ₹ 6500 रखा गया है। प्रशिक्षण पूर्ण होने पर आपके रोजगार की पूर्ण गारंटी है। जॉब के दौरान हर साल सैलरी में 10% से 20 % ग्रोथ, टाइम टू टाइम प्रमोशन के साथ कार्यक्षमता के अनुसार प्रमोशन, गर्वनमेंट आधारित सभी सुविधाएं व सोशल सिक्युरिटीज लाभ आदि की सुविधाएं हैं।

इस दौरान महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. कुमार नरेंद्र नीरज, अर्थशास्त्र विभाग के शिक्षक डॉ. चंदन कुमार ठाकुर, कर्मी अनूप कुमार झा व टीसीआई कर्मी रजनीश मिश्रा संग सैकड़ों छात्र-छात्रा उपस्थित थे।

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।
दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…