दरभंगा में अपराधियों ने लूटपाट के दौरान कपड़ा व्यवसायी को सीने में मारी गोली, हालत गंभीर।
देखिए वीडियो भी
दरभंगा: दरभंगा में एकबार फिर बेखौफ अपराधियों का तांडव सामने आया है। बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम देने के दौरान कपड़ा व्यवसायी को गोली मार दी। इतना ही नहीं, दहशत कायम करने के लिए बदमाशों द्वारा बम फोड़ने की बात भी बतायी जा रही है। हालांकि पुलिस द्वारा बम फोड़ने की घटना से इंकार किया गया है।

अपराधियों का यह आतंक जिले के एपीएम थानाक्षेत्र के बलहा गांव से सामने आया है, जहां बुधवार और गुरुवार की मध्य रात करीब 2 बजे कपड़ा व्यवसायी को गोली मारी गई।

घायल कपड़ा व्यवसायी की पहचान अमित कुमार के रूप में हुई है। उसके सीने में गोली लगी है जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित को इलाज के लिए डीमएमसीएच भेजा गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिये रेफर कर दिया गया। वहीं उनके ड्राइवर अशोक कुमार के पैर में गोली लगने की बात सामने आयी, परन्तु पुलिस ने इसका खंडन करते हुए पैर में चोट लगने की बात बताई है।

घटना के संबंध में पुलिस द्वारा दी गयी अधिकारिक जानकारी के अनुसार बलहा में बीते रात्रि अज्ञात चोरों के द्वारा दुकान में चोरी करने का प्रयास किया जा रहा था। तभी बगल के दुकान में सोए हुए व्यक्ति के द्वारा शोर मचाया गया, जिसपर अपराधियों के द्वारा फायरिंग की गई। इसी फायरिंग में एक व्यक्ति के सीने में गोली लगी एवं एक व्यक्ति के पैर में चोटे लगी है जिसका इलाज चल रहा है। घटनास्थल से एक खोखा बरामद हुआ है।

दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा FSL टीम भी घटनास्थल पर पहुंच कर कार्रवाई कर रही है।
घटना को नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है जिनके नेतृत्व में FSL की टीम एवं DIU टीम के द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस द्वारा बताया गया है कि घटनास्थल पर बम का कोई अवशेष नहीं पाया गया है। बगल में ही बारात आई थी जिसमें पटाखा छोड़ा जा रहा था जिसमें लोगों को लगा कि बम-बारी की जा रही है।
गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।
दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…