Home Featured लहेरियासराय थाना पर होली व रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित।
2 weeks ago

लहेरियासराय थाना पर होली व रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित।

दरभंगा: लहेरियासराय थाना पर होली और रमजान पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई। वहीं होली पूरी तरह शांति पूर्वक मनाने का संकल्प लिया। होलिका दहन भी जगह-जगह आयोजित किया जाता है, जिसको लेकर सभी ने कहा कि होलिका दहन के दौरान शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहें, ताकि शांतिपूर्ण ढंग से होलिका दहन संपन्न हो सके।

Advertisement

थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने शांति समिति के सदस्यों से होली पर्व व रमजान पर्व को लेकर जानकारी ली। बैठक के दौरान दारोगा आरके दुबे, अमित कुमार, प्रशांत कुमार, राकेश कुमार, एएसआई बाला कांत कुमार, शांति समिति के सदस्य पूर्व पार्षद रीता सिंह, अशोक नायक, रमण महतो, मो. सुफियान, बब्लू दास, मो. अनवर पूर्व पार्षद, अमर राम, राजीव प्रकाश मधुकर, पंकज कुमार, पप्पू महासेठ, मुन्ना खान सहित दर्जनों शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Advertisement
Share

Check Also

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।

दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…