Home Featured बिहार बजट के विरोध में माले कार्यकर्ताओं ने किया प्रतिवाद मार्च।
2 weeks ago

बिहार बजट के विरोध में माले कार्यकर्ताओं ने किया प्रतिवाद मार्च।

दरभंगा: भाकपा माले की ओर से बिहार बजट के खिलाफ प्रतिवाद मार्च निकाला गया और बजट की प्रतियां जलाई गई। साथ ही बिहार में ओपीएस लागू करने, सभी संविदा, मानदेय, आउटसोर्सिंग’ स्कीम कर्मियों के मानदेय में 53% वृद्धि करने व असंगठित मजदूरों को समग्र सामाजिक सुरक्षा देने की मांग उठाई गई।

Advertisement

राजव्यापी प्रतिवाद के तहत आज दरभंगा के कर्पूरी चौक से नगर सचिव विनोद कुमार, कामेश्वर पासवान, साधना शर्मा, रंजन सिंह एवं धनराज साह के नेतृत्व में प्रतिवाद मार्च निकला जो बेंता चौक होते हुए पुन: कर्पूरी चौक पर पहुंच कर सरकार के बजट का पुरजोर बिरोध करते हुए बजट के प्रति को जलाया गया।

Advertisement

मौके पर प्रतिवाद सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा (माले) पोलित ब्यूरो सदस्य सह खेग्रामस के राष्ट्रीय महासचिव धीरेन्द्र झा ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा पेश 2025 बजट अपने हक-अधिकार के लिए लड़ने वाले खासकर मानदेय में वृद्धि व सेवा नियमितिकरण, सरकारी कर्मियों को ओपीएस लागू करने, आशा-रसोइया, जीविका, ठीका मानदेय-आउटसोर्सिंग में कार्यरत कर्मियों सहित असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले कामगारों, निर्माण मजदूर, फुटपाथ दुकानदारों, माइक्रोफाइनेंस से जुड़ी महिलाओं की कर्ज माफी आदि जैसे प्रश्नों पर यह बजट मौन है। उन्होंने आरोप लगाया कि लाखों लाख कर्मियों की लोकप्रिय मांगो को नीतीश-भाजपा सरकार द्वारा बजट में कोई जगह नहीं दिया गया है।

Advertisement

इस मौके पर भाकपा माले के जिला सचिव वैधनाथ यादव, खेग्रामस के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य देवेन्द्र कुमार, ऐक्टू जिला सचिव उमेश प्रसाद साह, अभिषेक कुमार, संदीप चौधरी, शिवन यादव, धर्मेश यादव, शिवजी कामती आदि ने सम्बोधित किया।

Advertisement
Share

Check Also

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।

दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…