Home Featured प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र का सांसद ने किया निरीक्षण।
2 weeks ago

प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र का सांसद ने किया निरीक्षण।

दरभंगा: जनऔषधि केंद्र से बिक्री होनेवाली दवाइयां समाज के कमजोर तथा मध्यम वर्ग के लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। समाज के बहुसंख्यक वर्ग के बीच स्वास्थ्यसेवा को सस्ता सुगम तथा सर्वसुलभ बनाने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस सोच के साथ जनऔषधि केंद्र की शुरूआत की थी। आज उससे होने वाले लाभ करोड़ों लोगों के बीच ईलाज को सस्ता बनाने के नाम पर काफी लाभ दायक साबित हो रहा है। जरूरत इस बात की है कि हम जन औषधिकेंद्र से होने वाले फायदे के बारे में लोगो को बताए कि इस केंद्र से बिकने वाली दवाइयां बाजार की दवाइयों से गुणवत्ता के मामले में कहीं बेहतर साबित हो रहा है। दरभंगा के सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपालजी ठाकुर ने जनऔषधि दिवस के अवसर पर दरभंगा स्थित डब्लूआईटी के बगल में स्थित जनऔषधि केंद्र की दवा दुकान का निरीक्षण तपश्चात तथा अवलोकन के पश्चात उपरोक्त बातें कही।

Advertisement

सांसद डॉ. ठाकुर ने अपने संसदीय क्षेत्र के नगर विधानसभा क्षेत्र के डब्लूआईटी के बगल में चल रहे जनऔषधि केंद्र पहुंचकर उस दवा दुकान के व्यवस्थापक से इस दुकानों में दवा का भंडारण, दवाओं की उपलब्धता, दवाईयों की कीमत, प्रत्येक दिन होनेवाली बिक्री जैसे जनहित के विभिन्न मुद्दो पर जानकारी लेकर उपस्थित लोगों के बीच इसकी चर्चा करते हुए कहा कि 2047 प्रकार की दवाइयां तथा तीन सौ से अधिक सर्जिकल सामानों का एक जगह उपस्थित होना स्वास्थ्य सेवा के मुद्दे एक प्रकार की क्रांति है।

Advertisement

सांसद डॉ. ठाकुर ने वहां उपस्थित पार्टी कार्यकतार्ओं के साथ साथ बुद्धिजीवियों का आह्वान करते हुए कहा कि प्रत्येक सात मार्च को जनऔषधि दिवस मनाया जाता है तथा हम सभी इस बात के लिए संकल्पित हों कि जनऔषधि केंद्र को सार्वभौमिक बनाने के लिए इसके जागरूकता के लिए पहल करेंगे।

Advertisement

इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के डीओ नवीन कुमार, फार्मासिस्ट सुसरजीत कुमार, अमरेंद्र कुमार मिश्र, पूर्व विधायक अमरनाथ गामी, दरभंगा भाजपा पूर्वी के अध्यक्ष विनय पासवान, दिशा कमिटी के सदस्य उदयशंकर चौधरी, सोनी पूर्वे, बब्लू पंजीयार, श्रवण चौधरी, कन्हैया पासवान, मनीष खटीक, पिंटू महासेठ ,अश्विनी साह, प्रेम कुमार रिंकू, मनीष झा, विकास विवेक चौधरी, आशुतोष झा, पुरुषोत्तम सिंह आदि मौजूद थे।

Advertisement
Share

Check Also

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।

दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…