जाले में हुए डबल मर्डर केस का पुलिस ने किया उद्भेदन, आरोपी गिरफ्तार।
दरभंगा: दरभंगा पुलिस को जाले थानाक्षेत्र में हुए डबल मर्डर में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

बताते चलें कि दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड के जोगियारा स्टेशन और चंदौना हॉल्ट के बीच मनमा टपानी के पास रेलवे ट्रैक से गत 17 फरवरी को अमजद नद्दाफ के पुत्र मो. इबरान नद्दाफ और आलिम नद्दाफ के पुत्र चांद नद्दाफ की लाश बरामद हुई थी। वे दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजा थे और सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाना क्षेत्र के गंगटी गांव के रहने वाले थे। उनकी हत्या कर शवों को वहां लाकर फेंक दिया गया था।

जाले थाने की पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी शनिवार को सिटी एसपी अशोक कुमार ने जाले थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि अनुसंधान के क्रम में छापेमारी कर घटना में संलिप्त सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी थाने के बसंतपुर निवासी सरोज सिंह के 25 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार सिंह उर्फ आयुष कुमार सिंह उर्फ आशु तथा इसी थाना क्षेत्र के महमदपुर निवासी नागेन्द्र मुखिया के 25 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार को चंदौना कॉलेज के पास से बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया।

सिटी एसपी ने बताया कि पूछताछ के क्रम में दोनों ने इबरान और चांद की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उन्होंने इबरान और चांद की बाइक लूटने की कोशिश की थी। इसी क्रम में काफी बकझक हुई थी। इसके बाद दोनों आरोपितों ने इबरान और चांद की हत्या कर दोनों के शवों को मनमा रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बाइक, दो मोबाइल फोन और मृतक के जले बेल्ट के बकलस को भी बरामद किया है।

सिटी एसपी के अनुसार अभिषेक कुमार के विरुद्ध सीतामढ़ी, बाजपट्टी, बैरगनिया, बथनाहा व पुपरी सहित कई थानों में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसमें हत्या और आर्म्स एक्ट के मामले भी शामिल हैं। गौरतलब है कि इस मामले में मृतक के पिता ने स्थानीय थाने में हत्या से संबंधित एफआईआर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध दर्ज करवाई थी। एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी के निर्देश पर सिटी एसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था।
जाले थाने की पुलिस डीआईयू टीम के सहयोग से मामले के खुलासे के लिए सूचनाओं का संकलन कर अनुसंधान कर रही थी। दोनों आरोपितों को शनिवार को पुलिस अभिरक्षा में लहेरियासराय कोर्ट भेजा गया, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।
दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…