नवचयनित शिक्षकों के बीच बांटा गया नियुक्ति पत्र।
दरभंगा: बिहार में छात्र शिक्षक अनुपात का सुधरना तथा राष्ट्रीय स्तर पर कई राज्यों की तुलना में बिहार का बेहतर प्रदर्शन बिहार के बदलते शैक्षणिक उपलब्धि का ज्वलंत उदाहरण तथा बिहार की डबल इंजन सरकार की मजबूत ईच्छा शक्ति का परिणाम है। शिक्षकों के ऊपर समाज को बेहतर बनाने की पूरी जिम्मेदारी सौंपी गई है जिसके लिए शिक्षकों को अपने कर्तव्यों के प्रति जवाबदेह बनना होगा।

दरभंगा सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपालजी ठाकुर ने लहेरियासराय स्थित प्रेक्षागृह में जिला पदाधिकारी तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ तीसरे चरण के लिए चयनित शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण करते हुए उपरोक्त बातें कही।

सांसद डॉ. ठाकुर ने बिहार सरकार द्वारा चरणवार शिक्षक नियुक्ति को व्यापक पैमाने पर रोजगार सृजन का ऐतिहासिक पहल बताते हुए कहा कि पहले चरण में एक लाख बीस हजार तीन सौ छत्तीस, दूसरे चरण में छियानवे हजार आठ सौ तेईस तथा तीसरे चरण में आज इक्यावन हजार तीन सौ नवासी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देकर बिहार सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में आमूल परिवर्तन का स्पष्ट संदेश देने का काम किया है जिसके लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार बधाई के पात्र हैं।

सांसद डॉ. ठाकुर ने इन चयनित शिक्षकों में 56 प्रतिशत की महिलाओं की भागीदारी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रभावी कदम बताते हुए कहा कि गुणी और सुयोग्य शिक्षकों के बदौलत बिहार का शैक्षणिक परिदृश्य बदल रहा है जो एक एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। सांसद डॉ. ठाकुर ने नियुक्तिपत्र प्राप्त करने वाले शिक्षकों से छात्र शिक्षक के प्राचीन गरिमा को वापस लाने का आह्वान किया।

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।
दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…