पोषण माह के तहत नवजात बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल के विषय में दी गयी जानकारी।
दरभंगा: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हायाघाट में शुक्रवार को पोषण माह के तहत महिलाओं को नवजात बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल करने के तरीके के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान बताया गया कि शिशु के जन्म के 1 घंटे के भीतर मां का पहला पीला गाढ़ा दूध बच्चे को पिलाने के अलावा 6 माह तक के बच्चों को केवल मां का दूध पिलाने से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास तेजी से बढ़ता है।
इस अवसर पर डॉ कमलेश ठाकुर, केयर इंडिया प्रबंधक आलोक स्वायं, पारा चिकित्सा कर्मी सह मिडिया प्रभारी अकील अहमद, स्वास्थ्य प्रबंधक शयाम नारायण, एएनएम रागिनी ठाकुर, बीसीएम वेद प्रकाश आदि उपस्थित थे।
बैंक लूटने के इरादे से आये दो अपराधी हथियारों के साथ धराये।
दरभंगा: पुलिस के बारे में कहा जाता है कि अक्सर घटना के बाद पहुंचती है। पर कभी कभी घटना को …
Like!! Great article post.Really thank you! Really Cool.