एक करोड़ सैंतालीस लाख की लागत से बनने वाले सड़क का विधायक ने किया शिलान्यास।
जाले : मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाली सड़क ब्रह्मपुर कदम चौक से डॉ. रामपदारथ ठाकुर के घर तक का शिलान्यास विधायक जीवेश कुमार मिश्रा ने किया। 1 करोड़ 47 लाख की लागत से दो किलोमीटर सड़क का निर्माण होगा। इस अवसर पर विधायक ने अपने कार्यकाल में योजनाओं की स्वीकृति का दावा पेश किया। इस अवसर पर जयशंकर ठाकुर, संजीव कुमार चौधरी, विष्णु महतो, रजक ठाकुर, भोला ठाकुर, रामविनोद ठाकुर, महेश्वर ठाकुर, मुनिन्द मिश्र, गणेश यादव आदि शामिल थे।
उघरा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष बने संजीव, खैरा में श्यामसुंदर ने मारी बाजी।
दरभंगा : बहादुरपुर प्रखंड में तीसरे चरण का मतगणना शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। इसमें डरहार प…
Like!! Great article post.Really thank you! Really Cool.