नशा मुक्ति दिवस पर समाहरणालय परिसर से निकली प्रभातफेरी, उत्पाद अधीक्षक ने दिखायी हरी झंडी।
देखिए वीडियो भी 👆
दरभंगा: 26 नवम्बर नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर मंगलवार की सुबह दरभंगा समाहरणालय परिसर से स्कूली बच्चों के द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी। प्रभात फेरी को उत्पाद अधीक्षक गणेश प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान बच्चों ने नशामुक्ति से सम्बंधित स्लोगनों की तख्तियां एवं बैनर पोस्टर भी हाथ मे लिए थे और नारे भी लगा रहे थे।
उत्पाद अधीक्षक श्री प्रसाद ने बताया कि यह प्रभातफेरी समाहरणालय परिसर से निकल कर शहर के विभिन्न चौक चौराहों से गुज़रते पुनः समाहरणालय परिसर में आकर समाप्त होगी। इस प्रभातफेरी का उद्देश्य समाज मे नशामुक्ति के लिए जागरूकता का संदेश देना है। लोग नशा के दुष्परिणामों को समझे और नशा से दूर रहे। नशा मुक्त समाज ही एक आदर्श समाज का निर्माण कर सकता है।
इस अवसर पर डीपीओ संजय कुमार देव कन्हैया, मद्य निषेध के बिरौल अनुमंडल निरीक्षक संजय कुमार, मद्य निषेध के सदर अनुमंडल निरीक्षक सुरेश राम, मद्य निषेध के मोबाइल सहायक अवर निरीक्षक आफताब आलम सहित प्रतिभागी स्कूलों के प्राचार्य एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं भी उपस्थित थे।
उघरा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष बने संजीव, खैरा में श्यामसुंदर ने मारी बाजी।
दरभंगा : बहादुरपुर प्रखंड में तीसरे चरण का मतगणना शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। इसमें डरहार प…
Like!! I blog frequently and I really thank you for your content. The article has truly peaked my interest.