थाने में हुआ अपहरण का मामला दर्ज, उधर फरार प्रेमी जोड़ों ने रचा ली शादी।
दरभंगा। प्रेम प्रसंग के मामले में गायब लड़की के पिता ने घनश्यामपुर थाने में आवेदन देकर लड़की के प्रेमी व उसके पिता,दादा,व चाचा पर नाबालिग कह कर अपहरण का मामला दर्ज करवाया है।वहीं पुलिस एफआईआर दर्ज कर लड़की की खोज कर रही है।इधर सोशल मीडिया के द्वारा प्रेमिका लड़की ने पुलिस और समाज को यह बताने की कोशिश की है, कि वो नाबालिग नहीं है।और उसने अपने मर्जी से पाली गांव निवासी 23 वर्षीय चांद बाबू पिता सदरे आलम के साथ भागी है।यहां तक कि वीडियो में लड़की अपने प्रेमी के साथ दिल्ली में कोर्ट मैरिज कर लेने का दावा कर रही है।इधर पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।सूत्रों के मुताबिक चांद बाबू का प्रेम प्रसंग एक साल से चल रहा था एक महीने पहले भी इस प्रेमीयों के मामले पर दोनों के परिवार के बीच अनबन हुई थी। जिसके बाद पंचायत स्तर पर मामले का निपटारा किया गया है।पंचायत में लड़का-लड़की के परिजनों को बच्चों पर सख्ती बरतने के लिए कहा गया था।लेकिन लड़का और लड़की के बीच प्रेम और भी गहरा हो गया।इधर दोनों के परिजनों ने दोनों का शादी का रिश्ता कहीं और तय कर दिया था।जो बात दोनों प्रेमियों को गवारा नहीं रहा और दोनों घर से बिना बताए भाग निकले।सूत्रों के हवाले से करीब 4 दिनों के बाद खबर मिली कि दोनों ने शादी रचा ली है।लड़के सोशल मीडिया पर अपने प्रेमिका के मांग में सिंदूर भरते वक्त की तस्वीर शेयर की है।
उघरा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष बने संजीव, खैरा में श्यामसुंदर ने मारी बाजी।
दरभंगा : बहादुरपुर प्रखंड में तीसरे चरण का मतगणना शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। इसमें डरहार प…
Like!! I blog quite often and I genuinely thank you for your information. The article has truly peaked my interest.