Home Featured रक्सौल- समस्तीपुर डेमू पैसेंजर ट्रेन को छोड़कर दरभंगा से सभी एक्सप्रेस एवं लोकल गाड़ियों का हुआ आवागमन।
June 23, 2022

रक्सौल- समस्तीपुर डेमू पैसेंजर ट्रेन को छोड़कर दरभंगा से सभी एक्सप्रेस एवं लोकल गाड़ियों का हुआ आवागमन।

दरभंगा: अग्निपथ को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के कारण चार दिनों तक ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बाधित रहने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पर अब ट्रेनों का परिचालन शुरू होने से यात्रियों को काफी राहत मिली है। खासकर, लंबी दूरी की ट्रेनों में टिकट आरक्षित कराने वाले यात्रियों को ट्रेन रद होने से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अब उन्हें निकट तारीख में आरक्षण नहीं मिल रहा। इधर, सवारी गाड़ियों का परिचालन शुरू होने से स्थानीय यात्रियों की परेशानी भी कम हुई है। गुरुवार को सवारी गाड़ी चलने से यात्रियों में खुशी दिखी।

Advertisement

वैसे तो आंदोलन थमने के बाद दरभंगा जंक्शन से चलनेवाली एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन मंगलवार से हो रहा है। रेल आवागमन सामान्य होने के क्रम में गुरुवार को गाड़ी संख्या 05526 रक्सौल – समस्तीपुर डेमू पैसेंजर ट्रेन को छोड़कर सभी एक्सप्रेस व लोकल ट्रेनों का परिचालन हुआ। दरभंगा , लहेरियासराय स्टेशन पर सभी ट्रेनों का आवागमन शुरू है। किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो इसको लेकर आरपीएफ और जीआरपी के साथ जिला प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस बल को स्टेशन पर तैनात रखा गया है। ट्रेन आने से पहले जंक्शन परिसर और प्लेटफार्म पर लोगों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

Share

Check Also

गोपालजी ठाकुर ने कराया नामांकन, जनसभा में पहुंचे एनडीए के कई दिग्गज नेता।

दरभंगा: गुरुवार को भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर ने लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन …