Home Featured दरभंगा में दिनदहाड़े बैंक परिसर के अंदर दवा व्यवसायी के स्टाफ से हुई 3 लाख 81 हजार की लूट।
June 10, 2025

दरभंगा में दिनदहाड़े बैंक परिसर के अंदर दवा व्यवसायी के स्टाफ से हुई 3 लाख 81 हजार की लूट।

देखिए वीडियो भी

दरभंगा: शहर के नगर थाना क्षेत्र के टावर चौक स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में मंगलवार को दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात सामने आई। जैन फार्मा के स्टाफ शिवम ठाकुर से बैंक परिसर के भीतर ही तीन अज्ञात अपराधियों ने 3 लाख 81 हजार रुपये लूट लिए। भागते समय पीड़ित ने साहस दिखाते हुए एक लुटेरे को दबोच लिया, जबकि बाकी दो लुटेरे रुपये से भरा थैला लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गए लुटेरे से पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।

Advertisement

जानकारी के अनुसार, दवा व्यवसायी जैन फार्मा के कर्मचारी शिवम ठाकुर रोजाना की तरह दोपहर करीब 12 बजे सेंट्रल बैंक की टावर चौक शाखा में पैसे जमा करने पहुंचे थे। वह बैंक के अंदर लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे, तभी चार युवक उनके पास आए। एक युवक ने उन्हें विड्रॉल फॉर्म भरने के बारे में जानकारी पूछते हुए बातों में उलझा लिया। इसी दौरान एक अन्य युवक ने उनके हाथ से रुपयों से भरा थैला झपट लिया और फरार हो गया। जैसे ही शिवम को लूट का अहसास हुआ, उन्होंने तुरंत बैंक परिसर से ही युवकों का पीछा शुरू कर दिया। थोड़ी दूरी पर भागते हुए उन्होंने एक लुटेरे को पकड़ लिया, लेकिन बाकी दो युवक रुपये लेकर भागने में सफल हो गए।

Advertisement

बैंक स्टाफ की सूचना पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गए लुटेरे को अपनी हिरासत में लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस

Advertisement

सूत्रों के अनुसार, बैंक के सीसीटीवी फुटेज में चार युवक दिखाई दे रहे हैं, जिनमें से तीन ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस फरार लुटेरों की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

Share

Check Also

दरभंगा में महिला कांग्रेस की पूर्व पदाधिकारी के साथ ठगी, 3.5 लाख के जेवरात लेकर फरार बदमाश ।

दरभंगा: बिशनपुर थाना क्षेत्र के पंचोभ गांव में झारखंड महिला कांग्रेस कमेटी की पूर्व महासचि…