बारात से लौट रही गाड़ियां एनएच पर टकरा कर हुई दुर्घटनाग्रस्त, घंटे भर से ज्यादा लगा रहा जाम।
देखिए वीडियो भी।
देखिए वीडियो भी 👆
दरभंगा: सोमवार की अहले सुबह जिले के मब्बी ओपी क्षेत्र अंतर्गत एनएच 57 पर महिन्द्रा शोरूम के निकट एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। हालांकि इसमें किसी के जानमाल की क्षति नहीं, पर दो लोगों को गम्भीर चोटें आई। दोनों घायलों को इलाज केलिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की अहले सुबह बारात में गयी गाड़ियां मुजफ्फरपुर से जयनगर लौट रही थी। महिन्द्रा शोरूम के निकट एक ट्रक हाइवे पर टर्न ले रहा था। कुहासे के कारण एक गाड़ी ने ट्रक में ठोकर मार दी। इसके बाद पीछे से आ रही 3-4 और गाड़ियां भी सड़क पर खड़ी गाड़ी से टकरा गयी।
दुर्घटना के बाद एनएच पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची मब्बी ओपी की पुलिस ने किरान मंगवाकर गाड़ियों को सड़क से हटाया, जिसके बाद यातायात सुचारू रूप से चालू हुआ।
मौके पर मौजूद बारात से लौट रहे जयमगर निवासी मो0 फारूक ने बताया कि दोनों घायल भी जयनगर के हैं जिनका नाम मो0 दानिश एवं मो0 अनीस है।
दवा दुकानदार के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया सड़क जाम।
दरभंगा: सोमवार की रात मनिगाछी थाना क्षेत्र में हुए दवा दुकानदार की हत्या मामले में …